तिरुवनंतपुरम: सोना तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल सरकार की ड्रीम केरल परियोजना के बारे में और जानकारी की मांग की है. इस संबंध में ईडी ने मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है.
केरल सोना तस्करी : ईडी ने शिवशंकर से जुड़ी परियोजना की मांगी जानकारी - सोना तस्करी केस
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल सरकार से ड्रीम केरल परियोजना के बारे में और जानकारी की मांग की है. इस संबंध में ईडी ने मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है. सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर इस परियोजना की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
M shivshankar
ऐसा माना जा रहा है कि निलंबित आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने इन परियोजनाओं को लेकर सवाल खड़े किए हैं. गौरतलब है कि इस परियोजना की जिम्मेदारी एम शिवशंकर के पास ही थी.
ईडी ने मुख्य सचिव से इन परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है. ईडी मामले में अन्य अधिकारियों की भागीदारी की भी जांच कर रही है.