नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय को शाहीन बाग प्रदर्शनों के तार पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जोड़ने वाले कुछ सबूतों का पता चला है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सामने आने वाली इस सूचना का संबंध पीएफआई के साथ आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं के साथ भी है.
ईडी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी ने पीएफआई का कुछ अन्य संगठनों के साथ संबंधों का पता लगाया है, जिसमें आप के कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं. ईडी ने इसके अलावा पीएफआई के साथ भीम पार्टी के संबंधों पर जांच शुरू कर दी है.
ईडी सूत्रों ने पाया कि 120.5 करोड़ रुपये 17 विभिन्न बैंकों के कुल 73 बैंक खातों में भेजा गया, जिसमें से 27 बैंक खाते पीएफआई, नौ बैंक खाते रेहाब इंडिया फाउंडेशन (आरआईएफ) और कुछ खाते निजी लोगों व संस्थानों द्वारा संचालित है.
ईडी सूत्रों ने यह भी पता लगाया कि इस दौरान बड़ी संख्या में नगद के जरिए डोनेशन दिया गया, जिसमें से एक तिहाई डोनेशन को पीएफआई के शाहीन बाग स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में रखा गया है.