दिल्ली

delhi

येस बैंक : संस्थापक राणा कपूर को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय लाया गया

By

Published : Mar 7, 2020, 7:48 AM IST

Updated : Mar 7, 2020, 1:21 PM IST

ईडी ने येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. कपूर को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय ले जाया गया है.

etv bharat
येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर (फाइल फोटो)

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ने येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय ले जाया गया है. उनके खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार रात राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा. कपूर तथा अन्य के खिलाफ धनशोधन के मामले की जांच चल रही है और छापे की कार्रवाई इसी सिलसिले में की गई.

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी उनके समुद्र महल आवास पर की जा रही है. यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत की गई है तथा इसका उद्देश्य और सबूत जुटाना है.

अधिकारियों ने बताया कि ईडी की टीम कपूर से उनके घर पर पूछताछ भी कर रही है.

मनी लॉन्ड्रिंग : ईडी ने जेट एयरवेज के संस्थापक गोयल पर मामला दर्ज किया

एजेंसी एक कॉर्पोरेट कंपनी को कर्ज देने में राणा की भूमिका की जांच कर रही है. आरोप है कि कर्ज के बदले में कपूर की पत्नी के खातों में कथित तौर पर रिश्वत की रकम भेजी गई थी. एजेंसी अन्य कथित अनियमितताओं की भी जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 7, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details