नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 9 जुलाई को दिल्ली और गाजियाबाद में कई टूर एंड ट्रैवल कंपनियों के निदेशकों और उनके चार्टर अकाउंटेंट (सीए) के आवासों पर छापेमारी की और 3.57 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा जब्त की.
खबरों के अनुसार, ईडी ने उनके आवासों और कार्यालयों को सील कर दिया है. छापेमारी के दौरान ईडी को कई असंगत दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड भी मिले हैं.