जयपुर: राजस्थान के जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हवाला कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल, ईडी जयपुर में एक कारोबारी के ठिकानों पर ईडी ने दबिश देकर 4 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि बरामद की है.
बता दें कि ईडी को सूचना मिली थी कि कैलाश खंडेलवाल हवाला कारोबार में लिप्त है, जो कि अपने भाई कमल खंडेलवाल, एमडी बागड़, कुणाल लड्डा और अन्य लोगों के साथ मिलकर दुबई, हांगकांग सहित कई देशों में हवाला के जरिए रुपए पहुंचाने का काम कर रहा है. सूचना मिलने पर ईडी की जयपुर जोन टीम ने कैलाश खंडेलवाल के दिल्ली और जयपुर स्थित 9 ठिकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया.