नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कश्मीरी कारोबारी जहूर वटाली की संपत्ति अटैच की है. अनुमान के मुताबिक संपत्ति 1.73 करोड़ की है. ये कार्रवाई टेरर फंडिंग मामले में की गई है.
गुरुवार को की गई कार्रवाई के बारे में ED ने बताया कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत एक प्रोविजनल आदेश जारी किया गया. इस आदेश के तहत जहूर अहमद शाह वटाली के परिवार की 1.48 करोड़ की अचल संपत्ति अटैच की गई.