दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीरी कारोबारी की 1.73 करोड़ की संपत्ति जब्त, हाफिज से संबंध का आरोप - terror funding case

आतंकी हाफिज सईद से कथित संबंध को लेकर NIA और ED कश्मीरी व्यवसायी जहूर वटाली की जांच कर रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय एजेंसी ED ने जहूर वटाली की 1.73 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. जानें क्या है पूरा मामला

जहूर वटाली की फाइल फोटो

By

Published : Aug 1, 2019, 6:00 PM IST

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कश्मीरी कारोबारी जहूर वटाली की संपत्ति अटैच की है. अनुमान के मुताबिक संपत्ति 1.73 करोड़ की है. ये कार्रवाई टेरर फंडिंग मामले में की गई है.

गुरुवार को की गई कार्रवाई के बारे में ED ने बताया कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत एक प्रोविजनल आदेश जारी किया गया. इस आदेश के तहत जहूर अहमद शाह वटाली के परिवार की 1.48 करोड़ की अचल संपत्ति अटैच की गई.

अचल संपत्ति जब्त करने के अलावा दिल्ली के जम्मू-कश्मीर बैंक में जमा किए गए 25 लाख रुपये भी अटैच किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक कश्मीरी व्यवसायी वटाली के खिलाफ पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से कथित संबंध को लेकर जांच की जा रही है.

वटाली कथित तौर से लश्कर चीफ हाफिज सईद से भी जुड़ा हुआ है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अलावा नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details