मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना सांसद संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत की 72 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. यह कार्रवाई पीएमसी बैंक घोटाला मामले में की गई है. प्रवीण राउत, संजय राउत के करीबी बताए जा रहे हैं. ईडी ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत यह कार्रवाई की है.
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 4,355 करोड़ रुपये के मुंबई स्थित पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी) घोटाला मामले में बैंक धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अक्टूबर, 2019 में दर्ज किया था.
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर पीएमएलए के तहत जांच की गई. राकेश कुमार वधावन, सारंग वधावन, वरियाम सिंह, जॉय थॉमस (पीएमसी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक) और अन्य ने खुद को लाख पहुंचाते हुए पीएमसी बैंक को 4355 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया.
जांच में यह भी पता चला कि प्रवीण राउत ने अपनी पत्नी माधुरी प्रवीण राउत को घोटाले के पैसे में से 1.6 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. उसमें से माधुरी राउत ने 55 लाख रुपये संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ब्याज मुक्त ऋण के तौर पर दिया.