नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले में धनशोधन की जांच के संबंध में दिल्ली में करीब 100 करोड़ रुपये के तीन होटलों को जब्त किया है. केंद्रीय एजेंसी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया.
एजेंसी ने तीनों होटलों की पहचान राष्ट्रीय राजधानी के कैलाश कॉलोनी, ईस्ट ऑफ कैलाश और कालकाजी क्षेत्र में स्थित फैब होटल ग्रुप के तौर पर की है.
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कुर्क किए गए तीनों होटलों का मालिकाना हक लिब्रा रियल्टर प्राइवेट लिमिटेड, दीवान रियल्टर प्राइवेट लिमिटेड, राकेश कुमार वधावन, रोमी मेहरा, लिब्रा होटल प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशकों के पास है.
बयान में कहा गया कि इन तीनों संपत्तियों का बाजार मूल्य करीब 100 करोड़ रुपये है.