दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 20, 2019, 10:05 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:12 PM IST

ETV Bharat / bharat

बैंकिंग फ्रॉड मामला: कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को ED ने किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को मोजर बेयर के पूर्व कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी को धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है. रतुल पुरी को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दायर धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

रतुल पुरी

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे व मोजर बेयर के पूर्व कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दायर 354 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है.

ईडी ने यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पुरी, उनकी कंपनी, उनके पिता व प्रबंध निदेशक दीपक पुरी, निदेशक नीता पुरी (रतुल की मां और कमलनाथ की बहन), संजय जैन और विनीत शर्मा के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी और भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज करने के तीन दिन बाद की है.

पढ़ें-कर्नाटक: येदियुरप्पा मंत्रिमंडल का विस्तार आज, 17 मंत्री ले सकते हैं शपथ

गौरतलब है कि सीबीआई ने रविवार को आरोपी निदेशकों के आवासों और कार्यालयों सहित छह स्थानों पर तलाशी भी ली थी.

बैंक ने एक बयान में कहा था कि रतुल ने 2012 में कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनके माता-पिता बोर्ड में बने रहे.

कंपनी कॉम्पैक्ट डिस्क, डीवीडी, सॉलिड स्टेट स्टोरेज डिवाइस जैसे ऑप्टिकल स्टोरेज मीडिया के निर्माण में शामिल है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details