दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व तटीय रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान निगरानी के लिए लगाए ड्रोन - drona for battle corona

लॉकडाउन के दौरान यार्ड, सिग्नल केंद्र, स्टेशन, रिले रूम, माल गोदाम आदि इस्तेमाल आने वाले स्थानों के अलावा डिब्बे, पीआरएस काउंटर कुछ ऐसे स्थान हैं, जिनके इस्तेमाल में ना होने या बंद होने के कारण कोई ध्यान नहीं दे रहा है. लेकिन आरपीएफ कर्मियों को इस्तेमाल में आने वाली और ना आने वाली दोनों चीजों की रक्षा करनी है.

प्रतिकात्मक तस्वीर.
प्रतिकात्मक तस्वीर.

By

Published : Apr 7, 2020, 2:14 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान निगरानी के लिए भुवनेश्वर में पूर्व तटीय रेलवे ने ड्रोन की मदद लेनी शुरू की है.

ईसीओआर के प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर राजा राम ने कहा, लॉकडाउन के दौरान यार्ड, सिग्नल केंद्र, स्टेशन, रिले रूम, माल गोदाम आदि इस्तेमाल आने वाले स्थानों के अलावा डिब्बे, पीआरएस काउंटर कुछ ऐसे स्थान हैं, जिनके इस्तेमाल में ना होने या बंद होने के कारण कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लेकिन आरपीएफ कर्मियों को इस्तेमाल में आने वाली और ना आने वाली दोनों चीजों की रक्षा करनी है.

उन्होंने कहा, चूंकि ईसीओआर क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा एलडब्ल्यूई (वामपंथी उग्रवाद) के प्रभाव वाले क्षेत्रों में है, इसलिए गतिविधि केंद्रों के अलावा सभी चल एवं अचल सम्पत्तियों पर चौबीसों घंटे नजर रखना एक चुनौती है. ईसीओआर ने पहली बार निगरानी के लिए आईआर पर ड्रोन लगाए हैं.

उन्होंने बताया कि ईसीओआर के खोर्धा और वॉल्टेयर संभाग में अभी ड्रोन के जरिए गश्त शुरू की गई है और जल्द ही इसे जरूरत के अनुसार भुवनेश्वर और पुरी में शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details