नई दिल्ली : कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान निगरानी के लिए भुवनेश्वर में पूर्व तटीय रेलवे ने ड्रोन की मदद लेनी शुरू की है.
ईसीओआर के प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर राजा राम ने कहा, लॉकडाउन के दौरान यार्ड, सिग्नल केंद्र, स्टेशन, रिले रूम, माल गोदाम आदि इस्तेमाल आने वाले स्थानों के अलावा डिब्बे, पीआरएस काउंटर कुछ ऐसे स्थान हैं, जिनके इस्तेमाल में ना होने या बंद होने के कारण कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लेकिन आरपीएफ कर्मियों को इस्तेमाल में आने वाली और ना आने वाली दोनों चीजों की रक्षा करनी है.