नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग (ECI) का प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे पर असम जाएगा. प्रतिनिधिमंडल 11 और 12 जनवरी को राज्य का दौरा करेगा.
ईसीआई टीम अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान असम में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की तैयारियों की समीक्षा करेगी. आयोग के कई शीर्ष अधिकारियों की टीम का नेतृत्व ईसीआई के महानिदेशक धर्मेंद्र शर्मा करेंगे.
ईसीआई का प्रतिनिधिमंडल असम के मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से असम विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करेगा. सूत्रों के अनुसार प्रतिनिधिमंडल जिला स्तर के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगा. 11 जनवरी को असम पहुंचने के बाद ईसीआई टीम डिब्रूगढ़ में जिला चुनाव अधिकारियों और असम के 20 जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक करेगी.