दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आयोग की टीम 11 जनवरी को पहुंचेगी असम, चुनाव तैयारियाें की करेगी समीक्षा - विधानसभा चुनाव

असम में इस साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. चुनाव आयोग की टीम 11 जनवरी को असम के दो दिवसीय दौरे पर जाएगी.

ईसीआई
भारत निर्वाचन आयोग

By

Published : Jan 9, 2021, 9:53 PM IST

नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग (ECI) का प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे पर असम जाएगा. प्रतिनिधिमंडल 11 और 12 जनवरी को राज्य का दौरा करेगा.

ईसीआई टीम अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान असम में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की तैयारियों की समीक्षा करेगी. आयोग के कई शीर्ष अधिकारियों की टीम का नेतृत्व ईसीआई के महानिदेशक धर्मेंद्र शर्मा करेंगे.
ईसीआई का प्रतिनिधिमंडल असम के मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से असम विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करेगा. सूत्रों के अनुसार प्रतिनिधिमंडल जिला स्तर के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगा. 11 जनवरी को असम पहुंचने के बाद ईसीआई टीम डिब्रूगढ़ में जिला चुनाव अधिकारियों और असम के 20 जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक करेगी.

बाद में 12 जनवरी को गुवाहाटी में अन्य जिला अधिकारियों और एसपी के साथ ईसीआई प्रतिनिधिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी. असम में 126 सीटों के लिए इस साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. राजनीतिक दलों ने अभी से ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.

पढ़ें- भाजपा अध्यक्ष नड्डा बोले-बदलाव की तरफ चल चुका है बंगाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details