दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर बढ़ी EC की सक्रियता

दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को मतदान होने जा रहा है. सभी पार्टियां प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोक रही हैं. वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने भी स्वच्छ और शांतिपूर्वक मतदान सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा बैठकों का सिलसिला तेज कर दिया है.

etvbharat
निर्वाचन सदन

By

Published : Jan 31, 2020, 12:07 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:48 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को मतदान होने जा रहा है, वहीं सभी पार्टियां प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोक रही हैं. दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने भी स्वच्छ और शांतिपूर्वक मतदान सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा बैठकों का सिलसिला तेज कर दिया है.

चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव से जुड़े अधिकारियों के साथ 31 जनवरी 2020 को दिल्ली में शाम के चार बजे भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा एक विशेष बैठक बुलाने का निर्णय लिया गाय है.

भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली.

इस विशेष बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ-साथ जिला पुलिस आयुक्तों, नोडल अधिकारियों और स्थानीय निकायों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को शामिल होंगे.

बैठक में दिल्ली में होने वाले चुनाव की तैयारियों और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों पर समीक्षा करने की बात चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है.

इस समीक्षा बैठक के बाद उसी दिन 5.30 बजे शाम को चुनाव आयोग की दूसरी बैठक मुख्य सचिव,पुलिस कमिश्नर, वित्त सचिव और विशेष पुलिस आयुक्त के साथ एक अलग समीक्षा बैठक होगी, जिसमें शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुचारू चुनाव से संबधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और समीक्षा होगी.

आपको बता दे कि चुनाव प्रक्रियाओं से जुड़े अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर उच्चस्तर की पहले भी एक बैठक 26 दिसंबर 2019 को हुई थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव 2020: भगवंत मान का अमित शाह पर निशाना, बोले- अबकी बार तड़ी पार

कुछ दिनों पहले यानी 28 जनवरी 2020 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ डीसीपी, स्थानीय निकायों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की भी एक बैठक दिल्ली में आयोजिक किया गया था.

Last Updated : Feb 28, 2020, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details