नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को मतदान होने जा रहा है, वहीं सभी पार्टियां प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोक रही हैं. दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने भी स्वच्छ और शांतिपूर्वक मतदान सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा बैठकों का सिलसिला तेज कर दिया है.
चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव से जुड़े अधिकारियों के साथ 31 जनवरी 2020 को दिल्ली में शाम के चार बजे भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा एक विशेष बैठक बुलाने का निर्णय लिया गाय है.
इस विशेष बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ-साथ जिला पुलिस आयुक्तों, नोडल अधिकारियों और स्थानीय निकायों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को शामिल होंगे.
बैठक में दिल्ली में होने वाले चुनाव की तैयारियों और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों पर समीक्षा करने की बात चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है.