दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल: EC ने पुलिस आयुक्त समेत 4 IPS अधिकारियों का किया तबादला - कोलकाता से चार पुलिस अधिकारियों का तबादला

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में बड़ी फेरबदल करते हुए पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा समेत चार पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. आयोग के आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना है.

चुनाव आयोग (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 6, 2019, 8:01 AM IST

कोलकाता: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसी) ने शुक्रवार रात को कोलकाता के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा और बिधाननगर के पुलिस आयुक्त ज्ञानवंत सिंह को स्थानांतरित कर दिया.
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को ईसी द्वारा लिखे गये एक पत्र में कहा गया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एडीजी डॉ. राजेश कुमार को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है, जबकि एडीजी और आईजीपी (संचालन) नटराजन रमेश बाबू को बिधाननगर का पुलिस आयुक्त बनाया है.

कोलकाता के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा. सौ.IANS


आयोग ने बिधाननगर के डीसी (हवाई अड्डा संभाग) अवन्नू रवींद्रनाथ को बीरभूम का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया और थर्ड बटालियन के डीसी केएपी श्रीहरि पांडे को डायमंड हार्बर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है.

पढ़ें:कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर अपने बेटे के खिलाफ चक्रव्यूह रचने का आरोप लगाया

आयोग के आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना है और स्थानांतरित अधिकारियों के संबंध में एक अनुपालन रिपोर्ट अगले 24 घंटों के भीतर भेजनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details