दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाबुल सुप्रियो को EC का झटका, FIR दर्ज करने के आदेश - पश्चिम बंगाल

चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. जानें कारण

बाबुल सुप्रियो

By

Published : Apr 29, 2019, 7:31 PM IST

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए है. उनपर पोलिंग बूथ पर जबरन घुसने और पोलिंग एजेंट को धमकाने का आरोप है.

आसनसोल के पोलिंग बूथ 199 पर सोमवार सुबह चौथे चरण का मतदान चल रहा था, उसी वक्त बाबुल सुप्रियो पोलिंग एजेंट और अधिकारी से उलझ गए और अभद्रता दिखाई. मामला इतना बढ़ गया कि उन्होंने पोलिंग एजेंट को धमकी तक डे डाली.

ANI ट्वीट की तस्वीर.

इसी मामले को देखते हुए चुनाव आयोग ने बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए है.

पढ़ेंः बंगाल में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, भाजपा-टीएमसी का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप

इसके अलावा आसनसोल में ही मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई थी. इस बवाल में बाबुल सुप्रियो की कार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details