नई दिल्ली: अभी हर मतदान केंद्र पर वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ईवीएम और वीवीपीएटी के नतीजों का मिलान हर चुनाव क्षेत्र में किसी एक ही मतदान केंद्र पर किया जाता है.
रिपोर्ट मिलने के बाद VVPAT-EVM के नतीजों का मिलान करने वाले मतदान केंद्रों पर होगा फैसला - evm
वीवीपीएटी की पर्चियों का मिलान ईवीएम के नतीजों से करने वाले मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने की राजनीतिक पार्टियों की मांग के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को कहा कि इस मुद्दे पर भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अंतिम निर्णय किया जाएगा.
कॉन्सेप्ट इमेज
वीवीपीएटी ऐसा उपकरण है, जिसमें उस पार्टी के चुनाव चिह्न वाली एक पर्ची निकलती है जिसे वोटर ने वोट दिया होता है. एक छोटी सी विंडो पर सात सेकंड के लिए यह पर्ची वोटर को नजर आती है और फिर एक बक्से में जाकर गिर जाती है. हालांकि, वोटर इस पर्ची को अपने साथ नहीं ले जा सकता.
राजनीतिक पार्टियां ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग करती रही हैं, जहां ईवीएम और वीवीपीएटी के नतीजों का मिलान किया जाए.