नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वर्धा की चुनावी रैली में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया. आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद आयोग की राय में कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.
बता दें कि वर्धा की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोला था. उन्होंने राहुल के केरल की वायनाड संसदीय सीट से चुनाव लड़ने पर टिप्पणी की थी. आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है.
बता दें कि कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की थी.
आयोग ने कहा था कि मोदी-शाह के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायतों पर बैठक कर फैसला लिया जाएगा. इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज चुनाव आयोग को नोटिस भी जारी किया है.
आयोग महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए मंगलवार और गुरुवार को बैठक करता है. उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना के अनुसार निर्वाचन आयोग की बैठक का एजेंडा पिछले सप्ताह ही तय हो गया था. कल सोमवार को चौथे चरण के मतदान के बाद हुई प्रेस वार्ता में उप चुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल के कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग इस संबंध में मंगलवार की बैठक में फैसला लेगा.
पीएम ने क्या कहा था
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लातूर के औसा में नौ अप्रैल को एक रैली में मोदी ने युवा मतदाताओं से बालाकोट हवाई हमले के नायकों के नाम पर वोट डालने की अपील की थी.