दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी ने नहीं किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन : चुनाव आयोग

केंद्रीय निर्वाचन आयोग आज प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी के मामले में अहम फैसला ले सकता है. आयोग के पास तीनों नेताओं के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र, एस ल्वासा और मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा

By

Published : Apr 30, 2019, 5:48 PM IST

Updated : May 1, 2019, 12:13 AM IST

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वर्धा की चुनावी रैली में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया. आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद आयोग की राय में कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.

निर्वाचन आयोग का बयान

बता दें कि वर्धा की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोला था. उन्होंने राहुल के केरल की वायनाड संसदीय सीट से चुनाव लड़ने पर टिप्पणी की थी. आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है.

निर्वाचन आयोग का बयान

बता दें कि कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की थी.

आयोग ने कहा था कि मोदी-शाह के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायतों पर बैठक कर फैसला लिया जाएगा. इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज चुनाव आयोग को नोटिस भी जारी किया है.

आयोग महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए मंगलवार और गुरुवार को बैठक करता है. उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना के अनुसार निर्वाचन आयोग की बैठक का एजेंडा पिछले सप्ताह ही तय हो गया था. कल सोमवार को चौथे चरण के मतदान के बाद हुई प्रेस वार्ता में उप चुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल के कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग इस संबंध में मंगलवार की बैठक में फैसला लेगा.

पीएम ने क्या कहा था
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लातूर के औसा में नौ अप्रैल को एक रैली में मोदी ने युवा मतदाताओं से बालाकोट हवाई हमले के नायकों के नाम पर वोट डालने की अपील की थी.

समझा जाता है कि महाराष्ट्र में स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि प्रधानमंत्री की टिप्पणियां प्रथम दृष्टया उसके आदेशों का उल्लंघन है, जिसमें उसने पार्टियों से अपने प्रचार में सशस्त्र सेनाओं का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने EC से मांगा जवाब, PM मोदी और शाह के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप

क्या कहा था अमित शाह ने

पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान शाह ने ‘मोदीजी की वायु सेना’ कहकर संबोधित किया था.

ये भी पढ़ें: अवमानना केस : 'चौकीदार चोर है' मामले पर राहुल गांधी ने SC में माफी मांगी

राहुल ने क्या टिप्पणी की थी

राहुल गांधी की मोदी के खिलाफ 'चौकीदार चोर है' टिप्पणी भी निर्वाचन आयोग की जांच के घेरे में है.

Last Updated : May 1, 2019, 12:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details