नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने रेलगाड़ियों में चाय के कप पर भाजपा के समर्थन वाले नारे, रेलयात्रा टिकट और हवाई यात्रा बोर्डिंग पास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों के प्रकाशन से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में ढिलाई बरतने पर रेल और नागरिक उड्ययन मंत्रालय से नाराजगी जताते हुये जवाब मांगा है.
आयोग ने दोनों मंत्रालयों को पिछले नोटिस पर जवाब पेश करने की समयसीमा बीतने के बाद भी जवाब नहीं देने को आयोग के आदेश की अवज्ञा बताते हुये इस पर गंभीर नाराजगी जतायी है.
आयोग ने रेल मंत्रालय के सचिव और आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक को नोटिस जारी कर चार अप्रैल तक जवाब देने को कहा है. उल्लेखनीय है कि काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में चाय के कप पर ''मैं भी चौकीदार'' नारा लिखे होने से आचार संहिता के उल्लंघन होने की शिकायत पर आयोग ने 29 अप्रैल को मंत्रालय से इस मामले में उपयुक्त कार्रवाई कर 31 मार्च तक जवाब देने को कहा था.
आयोग ने पूर्व नोटिस पर जवाब देने की समय सीमा बीतने के दो दिन बाद भी मंत्रालय द्वारा अपना पक्ष नहीं रखने पर गंभीर नाराजगी जताते हुये इसे उपेक्षा और आदेश की अवज्ञा बताया.
इस बीच आयोग ने रेल यात्रा टिकटों पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर प्रकाशित होने के एक अन्य मामले में मंत्रालय द्वारा जवाब के लिये अतिरिक्त समय मांगे जाने पर नाराजगी जताते हुये इस रवैये पर असंतोष जताया.