नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके भाषण पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी किया है. करावल नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि केजरीवाल शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला रहे हैं.
बता दें कि शाहीन बाग में लोग नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में धरने पर बैठे हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार प्रथम दृष्टया यह टिप्पणी करके भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है. योगी आदित्यनाथ ने यह टिप्पणी 1 फरवरी को दिल्ली में एक भाषण के दौरान की थी.