दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग ने 21 अक्टूबर को एग्जिट पोल पर लगाया बैन - एग्जिट पोल का प्रसारण नहीं किया जाएगा

21 अक्टूबर को दो राज्यों में चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने 21 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे तक एक्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतिकात्मक तस्वीर.

By

Published : Oct 15, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:28 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग ने 21 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे तक एक्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है. आयोग ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी.

21 अक्टूबर को महाराष्ट्र और हरियाण में विधानसभा चुनाव होने हैं. साथ ही इस दिन 17 राज्यों के 51 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हैं.

ट्वीट

चुनाव आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण ने ट्वीट कर बताया कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया किसी भी तरीके से एग्जिट पोल का प्रसारण नहीं किया जाएगा. साथ ही चुनाव परिणाम, ओपिनियन पोल, अन्य पोल सर्वे के डिसप्ले पर भी बैन लगाया गया है.

चुनाव आयोग का यह भी कहना है कि दो राज्यों (महाराष्ट्र,हरियाणा) में मतदान से एक दिन पूर्व (20, 21 अक्टूबर) विज्ञापन प्रकाशित करने से पहले मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति से प्रमाणित करवाना अनिवार्य होगा.

ट्वीट

17 राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों और 23 समस्तीपुर (SC) बिहार में संसदीय क्षेत्र और महाराष्ट्र के 45 सतारा संसदीय क्षेत्र में 21 अक्टूबर को एक्जिट पोल पर पाबंदी लगाई गई है.

बता दें कि मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी और नतीजे इसी दिन घोषित किए जाएंगे.

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details