कोप्पल (कर्नाटक) :बेलगाम जिले के मूडालागी के रहने वाले सिनेमा कलाकार मंजूनाथ रेलाकारा (Manjunatha Relakara) अनोखा आभियान चला रहे हैं. मंजूनाथ लोगों से ज्वारी खाने की अपील कर रहे हैं. मंजूनाथ इसके लिए बाकायदा 'ज्वारी खाओ-कोरोना से लड़ो' कैंपेन चला रहे हैं.
रविवार को उन्होंने 'गोल्डन मैन ड्रेस' में कोप्पल के लोगों को जागरूक किया. उनका कहना है कि बदलती जीवनशैली के साथ हमारे खान-पान में भी बदलाव आ रहा है. हाईब्रिड खाने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ रही है, जिसे ज्वारी खाकर बढ़ाया जा सकता है.