दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : 'ज्वारी खाओ-कोरोना से लड़ो' अभियान चला रहे सिनेमा कलाकार मंजूनाथ - सिनेमा कलाकार जागरुकता फैला रहे

बदलती जीवनशैली में आए खान-पान में बदलाव को लेकर एक सिनेमा कलाकार जागरुकता फैला रहे हैं. अनोखे अंदाज में मंजूनाथ लोगों से ज्वारी खाने की अपील कर रहे हैं.

सिनेमा कलाकार मंजूनाथ रेलाकारा
सिनेमा कलाकार मंजूनाथ रेलाकारा

By

Published : Feb 7, 2021, 5:05 PM IST

कोप्पल (कर्नाटक) :बेलगाम जिले के मूडालागी के रहने वाले सिनेमा कलाकार मंजूनाथ रेलाकारा (Manjunatha Relakara) अनोखा आभियान चला रहे हैं. मंजूनाथ लोगों से ज्वारी खाने की अपील कर रहे हैं. मंजूनाथ इसके लिए बाकायदा 'ज्वारी खाओ-कोरोना से लड़ो' कैंपेन चला रहे हैं.

गोल्डन मैन ड्रेस में लोगों के बीच मंंजूनाथ

रविवार को उन्होंने 'गोल्डन मैन ड्रेस' में कोप्पल के लोगों को जागरूक किया. उनका कहना है कि बदलती जीवनशैली के साथ हमारे खान-पान में भी बदलाव आ रहा है. हाईब्रिड खाने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ रही है, जिसे ज्वारी खाकर बढ़ाया जा सकता है.

पढ़ें- कर्नाटक : RGUHS का 23वां दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति कोविंद ने किया संबोधित

इससे पहले वह धारवाड़ और रायचूर सहित पांच जिलों का दौरा कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details