दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिजोरम : लगातार दूसरे दिन भूकंप, पीएम-गृहमंत्री ने दिया मदद का आश्वासन - wake of earthquake

मिजोरम में लगातार दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. बता दें, रिक्टर पैमाने पर 5.5 की तीव्रता वाला भूकंप आज ​​तड़के 4:10 बजे मिजोरम के 27 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में चम्फाई में आया. पीएम और गृह मंत्री ने मिजोरम के सीएम को मदद का आश्वासन दिया है, जिसके बाद सीएम ने ट्वीट कर पीएम और गृह मंत्री को धन्यवाद दिया.

pm-modi-assures-support-to-mizoram-cm-in-wake-of-earthquake
मिजोरम में लगातार दूसरी बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

By

Published : Jun 22, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 1:46 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा से बात की और राज्य में आए भूकंप को लेकर उन्हें हर संभव समर्थन देने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है.

शाह ने कहा मैंने राज्य में भूकंप के झटकों के बाद की स्थिति की समीक्षा करने के लिए श्री जोरामथंगा से बात की. मैंने उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.

अमित शाह का ट्वीट

आपको बता दें मिजोरम के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर भूकंप की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, दो भूकंपों ने 12 घंटों के भीतर मिजोरम को हिला दिया. संबंधित विधायक और जिला प्रशासन घटना का आकलन कर रहे हैं.

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा का ट्वीट

उन्होंने आगे कहा कि सौभाग्य से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. समर्थन के आश्वासन के लिए माननीय प्रधानमंत्री और माननीय गृह मंत्री को धन्यवाद.

मिजोरम के सीएम ने साझा की घटनास्थल की तस्वीरें

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 5.5 की तीव्रता वाला भूकंप आज ​​तड़के 4:10 बजे मिजोरम के 27 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में चम्फाई में आया.

उत्तर-पूर्व में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बता दें कि रविवार को, रिक्टर पैमाने पर 5.1 की तीव्रता वाला भूकंप आइजोल के उत्तर-पूर्व में 25 किमी की दूरी पर 4.16 बजे आया.

यह भी पढ़ें :मिजोरम में 5.0 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

गौरतलब है कि मिजोरम में चम्फाई के 98 किमी दक्षिण-पूर्व (एसई) पर 18 जून शाम को रिक्टर पैमाने पर 5.0 की तीव्रता का भूकंप दर्ज किया था.

Last Updated : Jun 22, 2020, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details