अहमदाबाद : गुजरात में 24 घंटे के अंदर तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सोमवार शाम 3.56 मि. पर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 रही. आज दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई थी.
अभी थोड़ी देर पहले आए भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ इलाका था. वहीं दोपहर में आए इस भूकंप का केंद्र राजकोट से 83 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम की तरफ रहा. इसके पहले रविवार रात आठ बजकर 13 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. उसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई. इसका केंद्र कच्छ जिले में था.
गुजरात के गांधीनगर, अहमदाबाद, राजकोट, कच्छ, मोर्बी, जामनगर, पाटन, और वडोदरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.