श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप रात करीब दो बजे आया. भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.3 मापी गई. इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है.
बता दें कि मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल में भूकंप के झटके के झटके महसूस किए गए थे.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई थी. वहीं हिमाचल में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था.