चंबा: एक तरफ प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में खौफ है. वहीं, दूसरी ओर बार-बार प्रदेश में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत बनी हुई है. मंगलवार को चंबा में भूकंप के झटके आने से लोग दहशत में आ गए. हालांकि अभी किसी तरह के जान-माल के नुकासन की कोई खबर नहीं है.
हिमाचल के चंबा क्षेत्र में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई तीव्रता - भूकंप के झटकों से लोगों में दहशद
चंबा में भूकंप के झटके किये गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता चार मापी गई. भूकंप आने पर चंबा के लोगों में दहशत का माहोल बन गया. अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकासन की कोई खबर नहीं है.
बता दें कि मंगलवार दोपहर 12:17 मिनट पर चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता चार मापी गई है, वहीं, भूकंप के झटके आने से दहशत में आकर लोग घरों से बाहर निकलने लगे. थोड़ी देर दहशत के माहौल के बाद स्थिति सामान्य हो गई. गौर हो कि पिछले महीने भी कई बार प्रदेश की धरती हिली. इस दौरान सबसे ज्यादा भूकंप चंबा में ही दर्ज किये गए.
बता दें कि चंबा में भूकंप संभावित क्षेत्रों में हिमाचल जोन चार और पांच में आता है. यही वजह है कि चंबा में लगातार धरती डोलती रहती है.