दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में भूकंप के तेज झटके, जान-माल को कोई नुकसान नहीं

गुजरात में भूकंप के झटके
गुजरात में भूकंप के झटके

By

Published : Jun 14, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 12:28 PM IST

01:18 June 15

गुजरात में भूकंप के झटके

अहमदाबाद : गुजरात में आज रात करीब 8.13 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई. जिन क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, उनमें गुजरात के गांधीनगर, अहमदाबाद, राजकोट, कच्छ, मोर्बी, जामनगर, पाटन, और वडोदरा शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कहीं से जान-माल की हानि की सूचना नहीं है.

भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का झटका रात आठ बज कर 13 मिनट पर महसूस किया गया.

संस्थान ने बताया कि करीब छह मिनट बाद 3.1 तीव्रता का एक और झटका (आफ्टरशॉक) महसूस हुआ, जिसका केन्द्र कच्छ जिले में रापड़ से 25 किलोमीटर पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर था.

भूकंप का झटका कच्छ, राजकोट, अहमदाबाद और पाटन जैसे शहरों में महसूस किया गया, जहां ज्यादातर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये.

ऐसा कहा जा रहा है कि कच्छ के पड़ोसी जिलों पाटन और राजकोट में तीव्रता ज्यादा थी.

बता दें कि पिछले 2-3 महीनों से देश के अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर देश के कई इलाकों में थोड़े-थोड़े अंतराल में आ रहे भूकंप से भी डर बना हुआ है.

इससे पहले दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के झटकों को महसूस किया गया था.

01:07 June 15

गुजरात में भूकंप के झटके

01:06 June 15

गुजरात में भूकंप के झटके

भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) की वरिष्ठ वैज्ञानिक पल्लवी चौधरी ने ईटीवी भारत से बात की.  इस दौरान उन्होंने कहा कि भूकंप का झटका रात आठ बज कर 13 मिनट पर महसूस किया गया.  

20:39 June 14

गुजरात में भूकंप के झटके

गुजरात में आए भूकंप के कारण लोगों ने अपने घरों को हिलता हुआ महसूस किया. जिसके कारण लोग काफी डर गए. वहीं कच्छ में भूकंप के कारण कई लोगों के घरों मे दरारें आ गई हैं. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कच्छ, राजकोट और पाटन के जिलाधिकारियों से फोन पर बात की और भूकंप से हुए किसी भी नुकसान की सूचना देने को कहा.

Last Updated : Jun 15, 2020, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details