अहमदाबाद : गुजरात में आज रात करीब 8.13 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई. जिन क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, उनमें गुजरात के गांधीनगर, अहमदाबाद, राजकोट, कच्छ, मोर्बी, जामनगर, पाटन, और वडोदरा शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कहीं से जान-माल की हानि की सूचना नहीं है.
भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का झटका रात आठ बज कर 13 मिनट पर महसूस किया गया.
संस्थान ने बताया कि करीब छह मिनट बाद 3.1 तीव्रता का एक और झटका (आफ्टरशॉक) महसूस हुआ, जिसका केन्द्र कच्छ जिले में रापड़ से 25 किलोमीटर पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर था.
भूकंप का झटका कच्छ, राजकोट, अहमदाबाद और पाटन जैसे शहरों में महसूस किया गया, जहां ज्यादातर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये.