दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : पालघर जिले में 2.3 तीव्रता का भूकंप - दुंदलवड़ी गांव में भूकंप

महाराष्ट्र के पालघर जिले में 2.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र पास के दुंदलवाड़ी गांव में दस किलोमीटर की गहराई पर रिकार्ड किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Dec 24, 2019, 3:15 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप कम तीव्रता का था और इसमें जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है.

भूकंप रात नौ बजकर 33 मिनट पर आया. इसकी तीव्रता 2.3 मापी गई.

जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि भूकंप का केंद्र दुंदलवड़ी गांव में 10 किमी की गहराई पर था.

इससे पहले 14 दिसंबर को पालघर के कुछ हिस्सों में 3.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था.

पढ़ें-'यदि न्यायालय असम सरकार की मांग मान लेता है तो राज्य में नई NRC की जरूरत नहीं'

दहानू तालुक में पिछले वर्ष नवंबर से भूकंप के झटके आ रहे हैं. इसमें से अधिकांश का केंद्र दुंदलवड़ी गांव के इर्दगिर्द रहता है.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक नवंबर 2018 से अब तक जिले में भूकंप के 60 झटके आ चुके हैं. इनमें दो लोगों की मौत भी हुई है. इन झटकों के कारण 1,923 घरों में दरारें आ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details