ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास सोमवार आधी रात के बाद लगभग 1:33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई.
हिमाचल के किन्नौर में भूकंप के झटके
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के कुछ क्षेत्रों में भी मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र किन्नौर जिला में जमीन से सात किलोमीटर नीचे था. भूकंप के झटकों से क्षेत्र में किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. इससे पहले भी जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि रात एक बजे के करीब भूकंप आया.
भूकंप आने पर क्या करें
1.अगर भूकंप के समय आप घर में हो तो फर्श पर बैठ जाएं
2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें
3.भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें
4. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें
5.अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके
6.मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके
7.अगर आपके पास कुछ न हो तो चिल्लाते रहे हैं और हिम्मत न हारें
इससे पहले रविवार को लद्दाख, गुजरात और मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. लद्दाख के करगिल में भी सुबह 3 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 थी. इसके बाद रविवार शाम को ही गुजरात के कच्छ में भूकंप का झटका महसूस किया गया.