मुंबई : महाराष्ट्र के उत्तर में मुंबई में 98 किमी की दूरी पर आज देर रात 12:05 बजे भूकंप आया. इसकी तीव्रता 3.6 थी. इसके अलावा कल भी यानी चार सितंबर को सुबह 10:30 बजे 2.8 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि 11:43 पर भी 4.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए.
भूकंप का केंद्र पालघर जिले के दहानू और तलासरी क्षेत्र बताए जा रहे हैं.