नई दिल्ली: दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 2.2 बताई जा रही है. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. भूकंप विज्ञान से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सुबह 11:28 पर दिल्ली के कई इलाकों में ये झटके महसूस किए गए.
दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके, 2.2 मापी गई तीव्रता
दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन एक महीने से भी कम समय के अंदर दिल्ली में भूकंप का झटका चौथी बार लगा है.
कॉन्सेप्ट इमेज
तीव्रता कम होने के चलते इससे कोई बहुत अधिक नुकसान या असर नहीं हुआ है. हालांकि, दिल्ली में लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं से भविष्य के लिए अंदेशा जरूर बढ़ रहा है. बता दें कि 1 महीने से भी कम के अंतराल में दिल्ली में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
शुक्रवार को चौथी बार है, जब कंपन से राजधानी के लोगों में सिहरन पैदा हुई. इससे पहले 12 और 13 अप्रैल को भूकंप के झटकों के बाद बीती 10 मई को भी यहां झटके महसूस किए गए थे.
Last Updated : May 15, 2020, 7:55 PM IST