नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (एनसीआर) में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मध्यम श्रेणी के भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 आंकी गई.
केन्द्र द्वारा दी गई प्राथमिक जानकारी के अनुसार नोएडा और गाजियाबाद सहित एनसीआर क्षेत्र के पूर्वी इलाके में शाम पांच बज कर 45 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया. इसका केन्द्र भी एनसीआर क्षेत्र में जमीन से आठ किमी की गहराई में स्थित था.