दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : राजकोट में 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके - rajkot collector ramya mohan

राजकोट शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में बृहस्पतिवार की सुबह 4.8 की मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र राजकोट शहर के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 20 किलोमीटर दूर स्थित था.

राजकोट में आया 4.8 तीव्रता का भूकंप
राजकोट में आया 4.8 तीव्रता का भूकंप

By

Published : Jul 16, 2020, 8:03 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में राजकोट शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में बृहस्पतिवार की सुबह 4.8 की मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

राजकोट की कलेक्टर रम्या मोहन ने कहा कि भूकंप से किसी के हताहत होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

अधिकारी ने कहा कि भूकंप का केंद्र राजकोट शहर के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 20 किलोमीटर दूर स्थित था.

उन्होंने कहा, 'सुबह सात बजकर चालीस मिनट पर राजकोट शहर के पास 4.8 तीव्रता का भूकंप आया. शहर और ग्रामीण इलाकों से मिली खबरों के अनुसार जानमाल की कोई हानि नहीं हुई. भूकंप से किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई.'

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट, सुरेंद्रनगर और अमरेली जिलों के कलक्टरों को फोन कर भूकंप के बाद की स्थिति का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details