दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : पालघर में कम तीव्रता वाले भूकंप के तीन झटके

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले 24 घंटे में कम तीव्रता वाले भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. आखिरी झटका आज सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 आंकी गई. पढे़ं पूरा विवरण...

etvbharat
महाराष्ट्र के पालघर में आया भूकंप

By

Published : Dec 14, 2019, 11:10 AM IST

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिछले 24 घंटे में कम तीव्रता वाले भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. खबर लिखे जाने तक जानमाल के किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

इस बारे में जिला कलेक्टर डॉ. कैलाश शिंडे ने बताया कि दहानू तालुका के धुंदलवाड़ी गांव में शुक्रवार दोपहर से आज तड़के तीव्रता के तीन झटके महसूस किए गए. उन्होंने बताया कि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

पढे़ं : जलप्रलय के बाद भूकंप से हिला पूर्वोत्तर भारत, अरुणाचल प्रदेश में लगे तीन झटके

वहीं जिला आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि आखिरी झटका आज सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 आंकी गई.

उन्होंने बताया कि इससे पहले 3.2 की तीव्रता का भूकंप देर रात 12 बजकर 26 मिनट पर आया और रात नौ बजकर 55 मिनट पर 3.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.

दहानू तालुका में पिछले एक साल में कई झटके महसूस किए गए हैं, जिनमें से अधिकतर का केन्द्र धुंदलवाड़ी गांव रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details