दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम, नागालैंड में भूंकप के हल्के झटके महसूस किए गए - Tezpur

असम और नागालैंड के कुछ हिस्सों में रविवार को 2.8 से 3.4 की तीव्रता वाले दो अलग-अलग हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Feb 23, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:42 AM IST

गुवाहाटी : असम और नागालैंड के कुछ हिस्सों में रविवार को 2.8 से 3.4 की तीव्रता वाले दो अलग-अलग हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारी के अनुसार, पश्चिमी नागालैंड के वोखा में तड़के 5.12 बजे आए पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई.

अधिकारी ने कहा कि दूसरा भूकंप का झटका उत्तरी असम के तेजपुर में सुबह 5.35 बजे महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 रही.

कुछ सेकेंड तक महसूस किए गए भूकंप के झटकों का केंद्र जमीन से 28 से 30 किलोमीटर की गहराई पर था.

पढ़ें-भारतीय वायुसेना का मिग-29 विमान गोवा में दुर्घटनाग्रस्त

आईएमडी के अनुसार, विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और नागालैंड सहित म्यांमार व बांग्लादेश की सीमा वाले क्षेत्रों में इस महीने कम से कम 27 अलग-अलग मध्यम और हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details