नई दिल्ली : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 22 से 24 दिसंबर तक विदेश यात्रा पर होंगे. इस दौरान वे ईरान और ओमान का दौरा करेंगे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर दौरे के क्रम में 19वें संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे. एस जयशंकर 22 दिसबंर को तेहरान पहुंचेंगे. 22 से 23 दिसबंर यहां पर वह रहेंगे. इस दौरान वह 19 संयुक्त आयोग की बैठक में शिरकत करेंगे, जिसकी अध्यक्षता उनके ईरानी समकक्ष जावेद जारिफ करेंगे. उनको ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के बुलावे की उम्मीद है.
सितंबर में विदेश सचिव विजय गोखले ईरान दौरे के दौरान संयुक्त आयोग की बैठक के बारे में घोषणा की गई थी.
पढ़ें :अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ जयशंकर ने रद्द की बैठक, कहा- आप 370 की नहीं रखते समझ
विदेश मंत्री एस जयशंकर का यह पहला ईरान दौरा होगा, जबकि एस जयंशकर मंत्री बनने के बाद तीसरी बार ईरानी समकक्ष से मिलेंगे.
एस जयशंकर 24 दिसंबर को विदेश मंत्री युसूफ बिन अलवई के आमत्रंण पर ओमान जाएंगे. ओमान के अपने समकक्ष के साथ वह अन्य मंत्रियों के साथ एक दूसरे हितों के लिए के बैठक में चर्चा करेंगे. इस दौरान वह जहाज परिवहन क्षेत्र के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करेंगे. इस साथ ही वह ओमान की राजधानी मस्कट में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे.
गौरतलब है कि ओमान-भारत का रणनीतिक रुप से साझेदार है. इसके साथ ही वह व्यापारिक साझेदार भी है. प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2018 में ओमान की यात्रा की थी.