नई दिल्ली : विदेशमंत्री एस जयशंकर नागरिकता संशोधन कानून और विदेश नीति को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार के पास नागरिकता की शर्ते निर्धारित करने का अधिकार है. सीएए के जरिए देश विहीन लोगों की संख्या घटाने की कोशिश की, इसकी प्रशंसा होनी चाहिए.
दरअसल विदेशमंत्री शनिवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने हालिया मसलों से जुड़ें विषय पर अपना जवाब दिया.एस जयशंकर ने कहा कि मैं इसे बहुत विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आज अगर आप किसी भारतीय दूतावास में जाते हैं, तो एक समर्थन मिलता है, जो शायद भारतीयों को पहले के वर्षों में इस तरह से नहीं मिलता था.
जयशंकर ने कहा कि हम अब अपने दोस्तों (दुनिया में) को खो रहे हैं ? इस प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि शायद हमें पता चल रहा है कि हमारे दोस्त वास्तव में हैं कौन!
जयशंकर ने आगे कहा कोई भी यह नहीं कह सकता कि सरकार या संसद के पास नागरिकता की शर्तें निर्धारित करने का अधिकार नहीं है, हर सरकार ने यह किया है.