दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोगों ने माना कि पिछले पांच साल में दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा : जयशंकर - सुषमा स्वराज

दिल्ली में एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि लोगों ने भी माना है कि पिछले पांच साल में दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने भारत में बदलाव की उम्मीद को जीवित रखा है और शायद इसे मजबूत ही किया है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर.

By

Published : Jun 6, 2019, 2:54 PM IST

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि भारत के अधिकतर लोग मानते हैं कि पिछले पांच साल में दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है.

जानकारी देते विदेश मंत्री एस जयशंकर (सौ. एएनआई)

जयशंकर ने यहां एक संगोष्ठी में कहा, 'विश्व में नया संतुलन' स्थापित हो रहा है और चीन का उभार तथा कुछ हद का भारत का उभार भी इसका 'ज्वलंत उदाहरण' है.

पूर्व विदेश सचिव ने मंत्रालय का प्रभार संभालने के कुछ दिन बाद इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. किसी करियर डिप्लोमेट का ऐसे महत्त्वपूर्ण मंत्रालय का मंत्री बनना दुर्लभ मामलों में से एक है.

जयशंकर ने कहा, 'भारत में ज्यादातर लोगों ने यह स्वीकारा है कि पिछले पांच साल में दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है.'

पढ़ें: डिप्टी स्पीकर पद की लड़ाई तेज, शिवसेना बोली- इसपर है हमारा हक

जयशंकर ने कहा कि सरकार ने भारत में परिवर्तन की संभावना को जीवित रखा है और संभवत: इसे मजबूत ही किया है.

उन्होंने 2015-18 के बीच विदेश सचिव के तौर पर सेवा दी.

जयशंकर ने कहा, 'हम क्षेत्रीय संपर्क परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में नजदीकी ला सकते हैं.'

मंत्री ने कहा, 'अगर हम आर्थिक विकास को बढ़ावा देना चाहते हैं तो भारतीय विदेश नीति पर इसके बाहरी पहलू पर ध्यान केंद्रित करने की बड़ी जिम्मेदारी है.'

जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्रालय पर रणनीतिक महत्व वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने की बड़ी जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details