दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई: बीएमसी के सीनियर अफसर की कोरोना से मौत - BMC अधिकारी की मौत

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) उप नगरपालिका के आयुक्त की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई . वह 55 वर्ष के थे. उन्हें जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाया गया था.

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Jun 9, 2020, 11:02 PM IST

मुंबई : बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) उप नगरपालिका के आयुक्त की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई . वह 55 वर्ष के थे. उन्हें जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाया गया था.

सूत्रों ने कहा मृतक जल आपूर्ति से विभाग से जुड़े थे. उन्होंने एक दिन पहले ही सकारात्मक परीक्षण किया था और वायरस के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.

सूत्रों के अनुसार मृतक दक्षिण मुंबई स्थित मुख्यालय में कार्यरत थें. बता दें कि गर्गई बांध परियोजना को आगे बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. इसके अलावा उन्होंने एक 15 किमी पानी की सुरंग के सफल समापन में भी अपना योगदान दिया.

बीएमसी ने हाल ही में घोषणा की थी कि कोरोना वायरस से मरने वाले कर्मचारियों के परिवार वालों को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details