दशहरा के अवसर पर शास्त्री पार्क में रावण का पुतला जलाया गया
LIVE: जगह-जगह रावण दहन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी दशहरे की शुभकामनाएं - दशहरा मनाने मुर्हुत
20:59 October 25
दिल्ली : शास्त्री पार्क में रावण दहन
19:58 October 25
तेलंगाना : जी. किशन रेड्डी ने किया रावण दहन
हैदराबाद के अंबरपेट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी जी. किशन रेड्डी ने रावण दहन किया.
19:54 October 25
पंजाब : 30 फीट ऊंचा रावण पुतला जलाया गया
दशहरा के अवसर पर आज लुधियाना के दरेसी दशहरा ग्राउंड में रावण का 30 फीट ऊंचा पुतला जलाया गया.
19:51 October 25
नोएडा में रावण दहन
दशहरा के अवसर पर नोएडा सेक्टर-21 में रावण के पुतले का दहन किया गया.
15:43 October 25
सोनिया गांधी ने दिया राष्ट्र के नाम शुभ संदेश
अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य और अंहकार पर विवेक के विजय के सूचक दशहरा के पावन पर्व के शुभ अवसर पर कांग्रेस अध्यक्षा, श्रीमती सोनिया गांधी ने राष्ट्र के नाम शुभ संदेश दिया है.
15:38 October 25
जेपी नड्डा ने देशवासियों को दी बधाई
दशहरा के अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशवासियों को बधाईयां दी है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आइए, हम सब मिलकर आने वाले सभी त्योहारों पर अपनी खुशियां सभी के साथ बांटें और अपने देश में निर्मित उत्पादों की खरीदारी के माध्यम से अपनी खुशियों को साझा करें. आप सभी को महानवमी एवं विजयादशमी पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर से सभी देशवासियों के खुशहाल जीवन की कामना करता हूं.
15:36 October 25
अमित शाह ने दी दशहरा की शुभकामनाएं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों शुभकामनाएं देते हुए कहा, विजयादशमी का महापर्व मनुष्य को अधर्म, अहंकार और असत्य का परित्याग कर धर्म, विवेक और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा व शिक्षा देने वाला पर्व है. प्रभु श्री राम हमें बुराइयों पर विजय प्राप्त करने की शक्ति दें. 'विजयादशमी' की हार्दिक शुभकामनाएं जय श्री राम!
15:33 October 25
15:26 October 25
प्रियंका गांधी ने दी शुभकामनाएं
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को दशहरा की बधाई दी. उन्होंने लिखा, बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक विजयादशमी की आप सभी को बहुत शुभकामनाएं.
15:25 October 25
ओम बिरला ने दशहरा की दी बधाई
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दशहरा के अवसर पर ट्वीट कर कहा, सत्य की असत्य पर जीत के प्रतीक विजयादशमी की देशवासियों को बधाई. भारत की सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक प्रभु श्री राम की आराधना का यह अवसर हमें धर्म के मार्ग पर चलते हुए बुराइयों से लड़ने की प्रेरणा देता है. आज, हम समाज में व्याप्त बुराइयों व कुरीतियों की समाप्ति का संकल्प दोहराएं.
15:10 October 25
विजय अंतत: सत्य की ही होती है - राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दशहरा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंत में विजय सत्य की ही होती है.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ' विजय अंतत: सत्य की ही होती है. आप सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं.'
राहुल गांधी ने ट्वीट में 'हैप्पी दशहरा' (दशहरा की शुभकामनाएं) हैशटैग का इस्तेमाल किया. कोविड-19 महामारी की वजह से लोग प्रतिबंधों के बीच दशहरा का उत्सव मना रहे हैं.
12:12 October 25
उपराष्ट्रपति ने दी देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कामना की कि यह त्योहार शांति, सौहार्द, अच्छी सेहत और समृद्धि लेकर आए. उन्होंने कहा, 'दशहरा, परिजनों और स्वजनों से मिलने और उत्सव मनाने का अवसर होता है, लेकिन इस साल, कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण, मैं सभी नागरिकों से यह अनुरोध करता हूं कि वह स्वास्थ्य प्रोटोकॉल और निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए दशहरा पारंपरिक श्रद्धा के साथ सादगी से मनाएं.'
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'मैं दशहरे के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. देशभर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाने वाला, यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यह त्योहार राष्ट्र में शांति, सद्भाव और समृद्धि लाए.'
10:16 October 25
दशहरे पर यूपी सीएम ने की गोरखनाथ मंदिर में पूजा
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि 'अत्याचार पर सदाचार, पाप पर पुण्य, दम्भ पर विनम्रता, क्रोध पर करुणा, आसुरी प्रवृत्ति पर सद्वृत्तियों की विजय के महापर्व विजयादशमी की सभी देशवासियों को अनन्त शुभकामनाएं. विजयादशमी इस बात की प्रतीक है कि असत्य के रावण का सत्य के 'राम' द्वारा अंत निश्चित है. सियावर रामचंद्र की जय!'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'मैं सबसे पहले पूरे प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं, शारदीय नवरात्रि के नवमी के अवसर पर अभी यहां नौ कन्याओं का पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ है. इस पूजन के तत्काल बाद विजयादशमी की शुभ तिथि प्रारंभ हो रही है.'
इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने दशहरे के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा की.
10:00 October 25
नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी देशवासियों को शुभकानाएं
विजयादशमी के अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी देशवासियों को शुभकानाएं दी. उन्होंने कहा कि 'असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व विजयादशमी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.'
09:47 October 25
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई प्रेरणा लेकर आए.
07:15 October 25
राष्ट्रपति कोविंद ने दी दशहरे की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को दशहरे की पूर्व संध्या पर देश के नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार कोविड-19 महामारी के बुरे प्रभावों से सभी की रक्षा करे और देशवासियों के लिए समृद्धि लाए. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
उन्होंने कहा, 'यह त्योहार पूरे भारत में अलग-अलग रूपों में मनाया जाता है. यह त्योहार भारत की सांस्कृतिक एकता को मजबूत करता है और हमें सद्भाव के साथ रहने तथा बुराई का त्याग करके सदाचार के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है.'
कोविंद ने कहा कि यह त्योहार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन एवं मूल्यों से भी जुड़ा हुआ है. 'उनका जीवन नैतिकता और नीतिपरायणता का शानदार उदाहरण है.' आनंद और खुशी का यह त्योहार महामारी के बुरे प्रभावों से बचाये और देशवासियों के लिए समृद्धि और सम्पन्नता लाए.
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति ने कहा, 'दशहरे के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.'
06:55 October 25
देश में दशहरा लाइव
नई दिल्ली : बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार विजयादशमी के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार किया था. परंपरा अनुसार विजयादशमी को गोधुली बेला में देशभर में दशानन के पुतलों का दहन किया जाता है. इस उपलक्ष्य में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत की दिग्गजों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
पंचांग और पंडितों के मुताबिक आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हर वर्ष दशहरा या विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है. इस वर्ष आश्विन शुक्ल दशमी तिथि का प्रारंभ 25 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर हो रहा है, जो 26 अक्टूबर की सुबह 9 बजे तक है. पंचांग में बताए गए मुहूर्त के मुताबिक 25 अक्टूबर को विजयादशमी का त्योहार मनाया जाएगा.
एक नजर रावण दहन के मुहूर्त पर
- अभिजित मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 43 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक
- विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 05 मिनट से दोपहर 2 बजकर 52 मिनट तक
- अमृत काल मुहूर्त- शाम 6 बजकर 44 मिनट से रात 8 बजकर 27 मिनट तक