दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुष्यंत गौतम का दावा- उच्च सदन में भी होगा भाजपा के पास बहुमत - दुष्यंत गौतम

हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव के बाद उच्च सदन में भी भाजपा का बहुत होगा. जानें, क्या कुछ कहा दुष्यंत ने...

etvbharat
दुष्यंत गौतम

By

Published : Mar 14, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम ने दावा किया है कि राज्यसभा चुनाव के बाद उच्च सदन में भी भाजपा का बहुमत होगा. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपना घर नहीं संभाल पा रही और उनके खुद के नेता असंतुष्ट हैं. इसका उदाहरण मध्य प्रदेश में देखने को मिला है.

कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर दुष्यंत ने कहा कि कांग्रेस को संसद में इस मामले पर बहस करनी चाहिए और उन्हें कोरोना को लेकर इतनी चिंता है तो उनके अपने परिवार के लोगों को भी जांच करानी चाहिए, जो इटली से लौटे हैं.

दुष्यंत ने कहा कि राहुल गांधी केरल से आ रहे हैं और उनका परिवार इटली से आ रहा है. कोरोना के ज्यादातर मामले इटली और केरल से आ रहे हैं. इसलिए राहुल गांधी को कोरोना की जांच करानी चाहिए.

भाजपा नेता दुष्यंत गौतम की ईटीवी भारत से बातचीत.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बाहर से आने वाले सारे यात्रियों की जांच एयरपोर्ट पर की जा रही है, उसी तरह राहुल गांधी की भी जांच होनी चाहिए. उन्हें स्वयं जांच करवानी चाहिए.

गौतम ने कहा कि कोरोना वायरस पर प्रधानमंत्री और सरकार की ओर से हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. इससे ज्यादा सरकार और क्या कर सकती है.

ये भी पढ़ें-कोरोना : देश में 84 मामलों की पुष्टि, पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित

कोरोना वायरस की वजह से संसद का सत्रावसान कर देना चाहिए, इसपर गौतम ने कहा कि संसद में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. अगर सत्रावसान की बात आएगी तो सरकार इस पर कदम उठाएगी. सरकार हर संभव कदम उठा रही है, लेकिन भाजपा की आलोचना करने की कांग्रेस की आदत बन चुकी है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details