नई दिल्ली : हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम ने दावा किया है कि राज्यसभा चुनाव के बाद उच्च सदन में भी भाजपा का बहुमत होगा. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपना घर नहीं संभाल पा रही और उनके खुद के नेता असंतुष्ट हैं. इसका उदाहरण मध्य प्रदेश में देखने को मिला है.
कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर दुष्यंत ने कहा कि कांग्रेस को संसद में इस मामले पर बहस करनी चाहिए और उन्हें कोरोना को लेकर इतनी चिंता है तो उनके अपने परिवार के लोगों को भी जांच करानी चाहिए, जो इटली से लौटे हैं.
दुष्यंत ने कहा कि राहुल गांधी केरल से आ रहे हैं और उनका परिवार इटली से आ रहा है. कोरोना के ज्यादातर मामले इटली और केरल से आ रहे हैं. इसलिए राहुल गांधी को कोरोना की जांच करानी चाहिए.