नई दिल्ली : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने बताया है कि सरकार को जेजेपी विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिलेगा.
बैठक के बाद भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा को एक स्थिर सरकार देने के लिए भाजपा और जेजेपी का एक साथ आना जरूरी था. उन्होंने कहा कि मैं अमित शाह और जे पी नड्डा को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारी पार्टी ने तय किया कि राज्य की बेहतरी के लिए एक स्थिर सरकार का होना जरूरी है.
इससे पहले मीडिया को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा की जनता ने जो जनादेश दिया है, उसकी भावना को ध्यान में रखकर जेजेपी और बीजेपी के नेताओं ने ये फैसला लिया है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर बैठक के बाद सरकार गठन का फैसला लिया गया. अमित शाह ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी, और सभी नेताओं ने बाद में विक्ट्री मार्क भी दिखाए.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दुष्यंत चौटाला को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर पहुंचे. कयास लगाए जा रहे हैं कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम बनेंगे.
दरअसल, विधानसभा चुनाव में 40 सीटें मिलने के बाद बीजेपी, जननायक जनता पार्टी के संपर्क में थी. अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी बिना शर्त भाजपा को समर्थन देने की बात कही थी.