दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में BJP का सीएम, JJP का डिप्टी सीएम : अमित शाह - JJP और BJP का गठबंधन

हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार को कई निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिलेगा. ये जानकारी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दी है. जानें पूरा विवरण

शाह

By

Published : Oct 25, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 11:59 AM IST

नई दिल्ली : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने बताया है कि सरकार को जेजेपी विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन मिलेगा.

बैठक के बाद भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा को एक स्थिर सरकार देने के लिए भाजपा और जेजेपी का एक साथ आना जरूरी था. उन्होंने कहा कि मैं अमित शाह और जे पी नड्डा को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारी पार्टी ने तय किया कि राज्य की बेहतरी के लिए एक स्थिर सरकार का होना जरूरी है.

इससे पहले मीडिया को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा की जनता ने जो जनादेश दिया है, उसकी भावना को ध्यान में रखकर जेजेपी और बीजेपी के नेताओं ने ये फैसला लिया है.

हरियाणा में सरकार गठन की जानकारी देते अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर बैठक के बाद सरकार गठन का फैसला लिया गया. अमित शाह ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी, और सभी नेताओं ने बाद में विक्ट्री मार्क भी दिखाए.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दुष्यंत चौटाला को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर पहुंचे. कयास लगाए जा रहे हैं कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम बनेंगे.

दरअसल, विधानसभा चुनाव में 40 सीटें मिलने के बाद बीजेपी, जननायक जनता पार्टी के संपर्क में थी. अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी बिना शर्त भाजपा को समर्थन देने की बात कही थी.

इससे पहले शुक्रवार शाम केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दुष्यंत चौटाला को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर पहुंचे. कयास लगाए जा रहे हैं कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम बनेंगे.

दरअसल, हरियाणा की राजनीति में अब दिलचस्प मोड़ आ गया है. सूबे की चुनावी राजनीति से किंगमेकर बनकर उभरे जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा : दुष्यंत चौटाला ने कहा- हमारे लिए कोई भी अछूत नहीं

इससे पहले आज ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने अपना पत्ता तो नहीं खोला लेकिन उन्होंने यह संकेत तो दे ही दिए है कि उन्हें जहां सम्मान मिलेगा उस पार्टी को सपोर्ट करेंगे.

बता दें कि बहुमत से दूर रही बीजेपी ने इससे पहले ऐलान किया था कि वह निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ सरकार बनाएगी. बीजेपी को 40, जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिली हैं.

इन दलों के अलावा जेजेपी को 10 सीटें, इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) को एक सीट मिली है. 8 सीटें अन्य के खाते में गई हैं.

Last Updated : Oct 26, 2019, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details