दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा : दुष्यंत चौटाला ने नहीं खोले पत्ते, कहा- हमारे लिए कोई भी अछूत नहीं - haryana assembly election

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को 10 सीटें मिली हैं. जेजेपी ने दुष्यंत चौटाला को आज विधायक दल का नेता चुन लिया. दुष्यंत चौटाला प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संबोधित कर रहे हैं. जानें पूरा विवरण

दुष्यंत चौटाला

By

Published : Oct 25, 2019, 4:10 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 5:48 PM IST

चंडीगढ़ : दुष्यंत चौटाला को जननायक जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सभी विकल्प खुले हैं. उन्होंने कहा कि जेजेपी ने बीजेपी-कांग्रेस दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ा है.

सरकार बनाने को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि कोई भी पार्टी अछूत नहीं है. विधायक दल और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी ने यह फैसला लिया है कि जहां भी सम्मान के साथ सहमति बनेगी जेजेपी उसका समर्थन करेगी.

दुष्यंत चौटाला का बयान

उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने 11 महीने के सफर में 10 विधायक चुनकर दिए हैं, हम पर विश्वास जताया है.

दुष्यंत ने आगे कहा कि किसी भी दल को समर्थन देने का फैसला कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के साथ सरकार बनाने पर चर्चा हुई है. नेताओं से भेंट के सवाल पर दुष्यंत ने कहा कि मेरी किसी भी नेता के साथ मुलाकात नहीं हुई है. जो हमें सम्मान देगा उसके साथ आगे बढ़ेंगे.

Last Updated : Oct 25, 2019, 5:48 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details