वाराणसी: साल के इस समय में सारा देश त्योहारों के रंग में रंग गया है. इस नवरात्री दुर्गापूजा पर कहीं कारीगरी देखने को मिली है तो कहिं किसी विषय की थीम पर बने पंडाल और मुर्तियां. भक्ति के साथ संदेश देने की इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चंद्रयान की थीम पर दुर्गापूजा पंडाल देखने को मिला.
इस पवित्र शहर में भक्तों को 'चंद्रयान -2' थीम के साथ एक पंडाल देखने को मिल रहा है. जिसे वाराणसी के कुछ बच्चों ने मिलकर तैयार किया है.
इस पंडाल को तैयार करने में 5 से लेकर ग्रेजुएशन लेवल तक के बच्चों का बड़ा योगदान है.