मंडी:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में जहां देवी-देवता लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ शिवरात्रि महोत्सव में लगाई गई प्रदर्शनियां भी लोगों को अपनी तरफ खींच रही हैं, लेकिन एक स्टॉल में गोबर से बनी चप्पलों को देख कर हर कोई हैरान हो जाता है.
बता दें कि इस चप्पल को हरियाणा के रोहतक की संस्था वैदिक प्लास्टर ने ईजाद किया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पशुपालन विभाग के स्टॉल में इसे जगह दी गई है. इस विशेष चप्पल को वैदिक प्लास्टर संस्था के मंडी जिला से डिस्ट्रीब्यूटर कर्ण सिंह ने प्रदर्शित किया है.
वैदिक प्लास्टर संस्था के डिस्ट्रीब्यूटर कर्ण सिंह ने बताया कि इस चप्पल को गौमय चरण पादुका का नाम दिया गया है. इसे पहनने पर व्यक्ति का बीपी नियंत्रित रहेगा. मांसपेशियों में खिचाव से मुक्ति मिलेगी और मानसिक बीमारियों से बचाव होने के अलावा बेचैनी, चिड़चिड़ापन में भी गोबर से बनी पादुकाएं कारगर साबित होगी.