नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में इस वक्त राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है और इसकी तपिश दिल्ली के 10 जनपथ तक महसूस की जा रही है. आपसी खिंचतान का आलम यह है की पार्टी अब तीन अलग-अलग गुटों में बंट गया है. हालांकि मध्यप्रदेश में सत्ता तो जरूर कांग्रेस के पास है, लेकिन वर्चस्व की लड़ाई में यहां अपने ही एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं.
दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के समर्थक आठ जिलों के उपभोक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिल्ली कांग्रेस केन्द्रीय कार्यालय पहुंच गए. उन सबकी मांग है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए.
बता दें, मध्यप्रदेश में रार राज्य कांग्रेस कार्यसमिति अध्यक्ष पद को लेकर है. लेकिन अभी कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ अध्यक्ष पद पर भी कायम हैं. लेकिन अंदर खाने चर्चा है कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं. इस कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमा नाराज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- MP कांग्रेस में दिग्गी Vs सिंधिया, खुलकर साध रहे निशाना
हालांकि अब सोनिया गांधी ने साफ कर दिया है कि 'एक व्यक्ति एक पद' पर रहेगा. ऐसे में कमलनाथ ने इस्तीफे की पेशकश तो कर दी है, लेकिन प्रदेश के नए अध्यक्ष की नियुक्ति अभी तक नहीं हो पाई.