पटना : बिहार में भ्रष्ट हो चुकी सरकारी सेवाओं और तंत्र की संवेदनहीनता के चलते एक मां की गोद में ही उसके तीन साल के लाल सांसें थम गईं. बिहार के जहानाबाद के सदर अस्पताल में एक तीन वर्षीय मासूम की समय पर इलाज न होने पर मौत हो गई. पिता का आरोप है कि जिला अस्पताल ने उन्हें एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं कराई गई.
बताया जाता है कि अरवल के कुर्था थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी गिरजेश कुमार के तीन साल के बेटे की तबीयत बिगड़ गई. गिरजेश अपने बेटे को लेकर अरवल अस्पताल दिखाने पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब देखकर उसे जहानाबाद रेफर कर दिया. परिवारी जन बच्चे को लेकर जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचे. यहां बच्चे की हालत देख डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
एंबुलेंस मुहैया नहीं कराई गई
मृत बच्चे के पिता ने जहानाबाद सदर अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि यहां इलाज के बाद रेफर कर दिए जाने के बावजूद उन्हें एंबुलेंस मुहैया नहीं कराई गई. बच्चे को एम्बुलेंस से पटना तक ले जाना था. जहानाबाद में डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.