दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन में फंसे दूल्हा-दुल्हन, दो राज्यों की सीमा पर किया निकाह

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान राज्य पार करने की अनुमति न मिलने पर दुल्हे-दुल्हन का उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर निकाह पढ़ा गया.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : May 21, 2020, 8:48 PM IST

बिजनौर : कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण जब दूल्हा-दुल्हन को एक-दूसरे के राज्य जाने की अनुमति नहीं मिली, तो उन्होंने अपने-अपने राज्यों की सीमा पर ही निकाह कर एक-दूसरे को कबूल किया.

उत्तराखंड के टिहरी में कोठी कालोनी के मोहम्मद फैसल का निकाह उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नगीना की आयशा से बुधवार को होना तय हुआ था.

आयशा के परिजन ने बताया कि बारात बुधवार को आनी थी, मगर लॉकडाउन के कारण दूल्हा पक्ष को उत्तर प्रदेश में आने की इजाजत नहीं मिल सकी.

पढ़ें-शोध : मशीन लर्निंग से करेंगे कोरोना मरीजों में हृदय संबंधी रोगों की पहचान

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष तय तारीख पर ही निकाह करना चाहते थे, इसलिए प्रशासन से इजाजत लेकर दोनों राज्यों की सीमा पर निकाह पढ़ाया गया.

उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों राज्यों की पुलिस भी मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details