हैदराबाद :तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले की दुब्बक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. मतदान के लिए 315 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
मतदान के दौरान कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन किया जाएगा. बता दें कि दुब्बक तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है.
उपचुनाव में टीआरएस, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. इनके अलावा 20 अन्य प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं.