नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों को ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा सभी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए थे. यह निर्देश अंग्रेजी में होने के कारण छात्रों को समझ नहीं आ रहे थे.
छात्रों की इस समस्या को ईटीवी भारत ने सबसे पहले उठाया. जिसका नतीजा रहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों को परीक्षा संबंधी सभी दिशा-निर्देश अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में भेजे हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब डीयू द्वारा दो भाषाओं में दिशा-निर्देश भेजे गए हों.
हिंदी भाषा में दिशा-निर्देश जारी नोडल अधिकारी ने दिया था सुझाव
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान डीयू से संबद्ध रामानुजन कॉलेज के एनसीवेब के नोडल अधिकारी डॉ. कंवलजीत सिंह ने बताया था कि डीयू में हर प्रांत के हर स्तर के छात्र पढ़ने के लिए आते हैं. ऐसे में केवल अंग्रेजी में दिशा-निर्देश जारी होने के चलते कई छात्रों को इसे समझने में खासी परेशानी आती है. ऐसे में उन्होंने यह सुझाव दिया था कि दिल्ली विश्वविद्यालय को हिंदी में भी दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए.
पहली बार दो भाषाओं में भेजे गए दिशा-निर्देश
ईटीवी भारत द्वारा दिखाई गई इस खबर का असर भी देखने को मिला. डीयू डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा अंग्रेजी भाषा को लेकर छात्रों को आ रही परेशानी को संज्ञान में लिया गया.
दिल्ली विश्वविद्यालय ने डेढ़ लाख से अधिक छात्रों को परीक्षा संबंधी सभी दिशा-निर्देश बल्क मैसेज के जरिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में एक साथ भेजे हैं. उन्होंने बताया कि डीयू के इतिहास में ये पहली बार है, जब दिशा-निर्देश अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी भेजे गए हैं.