दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PAK गुरुद्वारा हमला - बदमाशों पर कार्रवाई के साथ सुनिश्चित हो सिखों की सुरक्षा : अमरिंदर सिंह - ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हमला

भारत सरकार और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के पवित्र ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि इस मामले पर जल्द से जल्द कदम उठाएं.

etv bharat
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jan 3, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 8:03 AM IST

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान में पवित्र ननकाना साहिब गुरद्वारे में तोड़फोड़ की कड़ी निन्दा की और पड़ोसी देश से वहां सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया. दरअसल, पाकिस्तान में सैकड़ों की भीड़ ने सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थलों में एक ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी की थी.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में श्री गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान पवित्र ननकाना साहिब में सिखों के साथ हिंसा हुई है.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'भारत इस पवित्र स्थान पर तोड़फोड़ और बेअदबी की हरकतों की कड़ी निंदा करता है और हम पाकिस्तान सरकार से सिखों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान करते हैं.

मंत्रालय ने कहा, ' उन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो इस पवित्र गुरद्वारे में बेअदबी में शामिल हैं और जिन्होंने अल्पसंख्यक सिखों पर हमला किया है.'

ननकाना साहिब के बाहर लोगों की भीड़.

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में यह वाकया ऐसे वक्त हुआ है, जब भारत में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. संशोधित नागरिकता कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक आधार पर प्रताड़ना का शिकार हो भारत आए हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, जैन और बौद्ध शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है.

इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से ननकाना साहिब गुरुद्वारे में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं अपील करता हूं कि पाक पीएम इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाने में मदद करें.

अमरिंदर सिंह का ट्वीट.
Last Updated : Jan 4, 2020, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details