चंड़ीगढ़ : हरियाणा के यमुनानगर जिले में नशे में धुत एक कार चालक की लापरवाही से पांच लोग घायल हो गए. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह संतुलन नहीं बना पाया, जिसकी वजह से कार कई वाहनों को टक्कर मारते हुए किनारे खड़ी दूसरी कार से जा टकराई.
टक्कर मारने के बाद चालक अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया. आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है. वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. नशे और रफ्तार का कहर सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है.
बता दें कि जो वीडियो सामने आया है, उसमें यमुनानगर के प्यारा चौक पर तेज रफ्तार से आ रही एक होंडा सिटी कार पूरी तरह बेकाबू नजर आ रही है. बता दें सड़क की दूसरी तरफ एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार पार्किंग में खड़ी कुछ बाइकों और एक एक्टिवा कार को टक्कर मार दी. इसके अलावा यह शराबी एक अन्य कार पर भी जोरदार टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया.
कार को छोड़कर फरार हुआ चालक
इस दौरान जब आरोपी कार चालक को पकड़ने के लिए कुछ लोग आगे आए तो कार चालक वहां से भाग निकला. ये मामला यही नहीं थमा आगे जाकर भी दो अन्य गाड़ियों में इस कार चालक ने टक्कर मार दी और आगे जाकर कार को छोड़कर फरार हो गया.